उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर शाम कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने 5 से 9 फरवरी तक आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो-2020 के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर यूपी पवेलियन, यूपीडा पवेलियन, एमएसएमई पवेलियन तथा अन्य पवेलियनों का निरीक्षण किया तथा इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डिफेंस एक्सपो में प्रदर्शित होने वाले आयुध का अवलोकन लखनऊ में पांच फरवरी से शुरू होने जा रहे डिफेंस एक्सपो में रक्षा हथियारों और सैन्य साजो सामान का जमावड़ा होगा। इसके साथ ही दुनियाभर के तमाम देशों के रक्षा मंत्री और प्रतिनिधि भी शामिल होने के लिए आ रहे हैं।
प्रशासन ने दावा किया है कि अब तक 35 देशों के तो रक्षा मंत्रियों ने ही आने पर सहमति जताई है। इसके अलावा कई देशों के राजदूत भी इसमें शामिल होने आ रहे हैं। डिफेंस एक्सपो शुरू होने में अब कम समय बचा है। वृंदावन योजना में प्रदर्शनी स्थल अब आकार लेने लगा है। कई कंपनियों के प्रदर्शनी स्थल तैयार हो गए