पार्कोर... आर्ट फॉर्म का ऐसा हुनर जिसमें लोग हवा में कलाबाजियां खाते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचते हैं। इसकी शुरूआत फ्रांस के रेमंड बैले ने की थी। 90 के दशक में इसे फिल्मों में अजमाया जाने लगा। लेकिन अब उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर रामपुर में तमाम बच्चे व युवा हैं, जो इमारतों पर या खुले में उछलते-फुदकते और हवा में कलाबाजियां खाते हुए नजर आते हैं। रामपुर के रहने वाले 28 वर्षीय मुजाहिद हबीब उनमें से एक हैं, जिन्हें नहीं पता कि, डर क्या होता है? ऊंचाई जितनी अधिक हो, पार्कोर करने में उन्हें मजा आता है। रामपुर में पार्कोर ग्रुप मुजाहिद ने ही तैयार है। उन्होंने अपनी टीम को लियोनाइन नाम दिया है, जो नित नए कीर्तिमान गढ़ रही है।
ये है यूपी का पार्कोर... जिसे हवा में कलाबाजियां करने में डर नहीं मजा आता है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने शहर नाम किया रोशन