हर वर्ष टाइम मैग्जीन दुनिया को अच्छा,स्मार्ट और दिलचस्प बनाने वाले सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों को पेश करती है। इनका चयन मौलिकता,प्रभाव,उपयोगिता जैसे कारणों को ध्यान में रखकर किया जाता है। 2018 की 50 इनोवेशन की सूची में कई ऐसी खोजों ने जगह बनाई है जो हमारे रहनसहन,कामकाज,एंटरटेनमेंट और सोच-विचार के तरीकों को प्रभावित कर सकते हैं। यहां हम कुछ उपयोगी इनोवेशन का ब्योरा प्रस्तुत कर रहे हैं।
ये गैजेट और डिवाइस जिंदगी को बेहतर बनाएंगे