विजय माल्या के प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ अपील पर लंदन होईकोर्ट में सुनवाई

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या (64) की प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील पर लंदन हाईकोर्ट में मंगलवार से तीन दिन तक सुनवाई होगी। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दिसंबर 2018 में माल्या के भारत प्रत्यर्पण का आदेश दिया था। फरवरी 2019 में ब्रिटेन के तत्कालीन गृह सचिव साजिद जाविद ने भी मंजूरी दी थी। माल्या ने प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ अपील के लिए हाईकोर्ट से मंजूरी मांगी थी। हाईकोर्ट ने पिछले साल जुलाई में मंजूरी दी थी।