चीन में जनवरी से जंगली जानवरों के व्यापार पर रोक लगा दी गई है। दुनियाभर के संरक्षणकर्ता ने हमेशा से ही जानवरों की तस्करी को लेकर हमेशा चीन पर सवाल उठाए हैं। वर्ल्ड एमिनल प्रोटेक्शन के हेड नील डिक्रूज के मुताबिक, अगर हम इंसानों को मौत में मुंह में पहुंचाने वाली बीमारी के मामलों को रोकना चाहते हैं तो सबसे पहले चीन समेत दुनियाभर में इसकी जानवरों के व्यापार पर रोक लगानी होगी।
हाल ही में चीन में एक लिस्ट वायरस हुई थी, जिसमें वुहान के बाजार में जानवरों से तैयार होने वाले उत्पादों की कीमते लिखी थीं। लिस्ट में लोमड़ी, मगरमच्छ, भेड़िए के बच्चे, सांप, चूहे, मोर, ऊंट के मांस समेत 112 जानवरों से बने उत्पादों का जिक्र था।
वायरस रोकने लिए तस्करी पर बैन जरूरी