उम्मीद से ज्यादा मुनाफा हुआ

गुरुवार को कंपनी ने कहा कि उसके राजस्व और मुनाफे में डबल डिजिट की बढ़ोतरी दर्ज हुई। तिमाही के दौरान, कंपनी का हर शेयर 430.97 रुपए से बढ़कर 461.65 रुपए पर पहुंच गया। यह शेयर बाजार के विश्लेषकों की उम्मीद से कहीं ज्यादा है।