टीम के सदस्य अब लोगों को सिखा रहे ये हुनर

वर्तमान में मुजाहिद दिल्ली में अपनी खुद की कम्पनी वैलोसिटा फिटनैस के नाम से चलाते हैं। जिसमें वह पार्कोर और फ्री रनिंग के फंडे सिखाते हैं। मुजाहिद और उनकी टीम मुख्तलिफ पीढ़ी के पांच से अस्सी साल तक के लोगों को पार्कोर और फ्री रंनिग सिखा रहे हैं। मुजाहिद हबीब कहते हैं कि, जिन्दगी बड़ी होनी चाहिए न कि लम्बी। पार्कोर को रामपुर ने कई एथलीट दिए हैं। मो. जौहेब, अमान, आतिफ, सलमान, एहसान जैसे दर्जनों नाम हैं, जो पार्कोर करना अपनी जिन्दगी मानते हैं। अब उनकी टीम स्कूलों और अन्य महानगरों में पार्कोर सिखा रहे हैं। इस कला के प्रचार प्रसार के लिए मुजाहिद ने पारकोर जिम भी खोला है।