तापी नदी में महिला-बच्ची को डूबते देखकर कांस्टेबल ने छलांग लगाई... और बचा लिया

कॉजवे के पास एक युवती और उसकी बहन की बेटी तापी नदी में डूब रही थीं। कई लोग उन्हें डूबता देख रहे थे, लेकिन किसी की बचाने की हिम्मत नहीं हुई। ऐसे में नाइट ड्यूटी कर घर लौट रहे हेड कांस्टेबल रामशी रबारी ने देखा तो झट से तापी नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने दोनों को बचा भी लिया।