ख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर मिलर स्कूल मैदान में आयोजित राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस समारोह में शामिल होंगे। समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष व प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने रविवार को मिलर स्कूल मैदान में विधायक लेसी सिंह के साथ प्रेस काॅन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि आयकर गोलंबर पर मुख्यमंत्री का 101 अश्वारोही दल स्वागत करेगा। समारोह की तैयारी पूरी हो गई है।
संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस का आयोजन हर साल किया जाएगा। पटना में 15 स्थानों पर लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गई है। विधायक लेसी सिंह ने कहा कि संजय सिंह ने लगभग दो माह तक पूरे बिहार का सघन दौरा कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के हरेक तबके के लिए बिना किसी भेदभाव किए काम किया।
ठीक उसी तरह से इसमें पूरे राज्य के हर तबके की सहभागिता दिखेगी। इस मौके पर मिलर मैदान में खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, जदयू राष्ट्रीय सचिव रवींद्र सिंह, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, अरविंद निषाद, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अंजुम आरा, जदयू महासचिव डॉ.नवीन आर्या, युवा जदयू के प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु, जदयू नेता मुकेश कुमार सिंह और पंकज सिंह मौजूद थे।