डीआई विंग ने गुरुवार सुबह 7 बजे कुबेरजी ग्रुप के नरेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, शंकर उत्तम चंदानी, मुकेश सावलिया, चंद्रेश पटेल, धीरज कंगनानी, नटवर हरलालकर, राजेन्द्र खेतान, जे पी अग्रवाल, राजेश पोद्दार, विनोद गोस्वामी, जयंती पटेल और भीमसेन मेहता के निवास, ऑफिस और प्रोजेक्ट स्थल समेत 30 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की थी। 40 करोड़ से अधिक के जमीन के तथा अन्य दस्तावेज, 1 करोड़ रुपए नकद और 50 लाख रुपए से अधिक की ज्वेलरी जब्त की थी।
सुबह 7 बजे शुरू हुई छापे का कार्रवाई