सोते हुए बच्चों पर नजर

कीमत- 279 डॉलर।


खासियत- बच्चों का यह झूला (क्रिब) सोते समय उनकी निगरानी करेगा। इसके दो हिस्से हैं। पैरेंट एक एप के माध्यम से बच्चों का सोते समय लाइव फीड ले सकेंगे। दूसरा हिस्सा नमी,तापमान जैसी स्थितियों की जानकारी देगा। इसके अनुसार पेरेंट कमरे का तापमान कम ज्यादा कर सकेंगे।
कंपनी-नैनिट,अमेरिका।