इस इवेंट के माध्यम से लघु व मध्यम उद्योगों की स्थिति को किस प्रकार से और बेहतर बनाया जा सकता है इस बात पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही उद्योग को स्थापित करने व उसे सुचारु रूप से चलाने में होने वाली समस्याओं को कैसे दूर किया जाए जैसे कई विषयों पर चर्चा की जाएगी।
पावर सेशन यानी पैनल चर्चा के दौरान वहाँ मौजूद इंडस्ट्री के विशेषज्ञों द्वारा एमएसएमई उद्योगों को स्थानीय बाजार से वैश्विक बाजार तक पहुंचने के लिए विभिन्न सुझाव और मार्गदर्शन दिए जाएंगे।
इस इवेंट के माध्यम से SME व नए उभरते कारोबारियों को घरेलू व अंतराष्ट्रीय बाजार के ट्रेंड को जानने व समझने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही यहाँ मौजूद एसएमई को देश में उद्यमिता की भावना, तकनीक के उपयोग और रोजगार को बढ़ावा के लिए कई प्राकर के सुझाव व अवसर भी प्राप्त होंगें।
SME ग्रोथ समिट के माध्यम से उत्पादन और निर्यात में आने वाली समस्याएँ व पूंजी से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही वहाँ मौजूद SME क्षेत्र के उद्योगपतियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए जाएंगे।
ऐसे में अगर आप भी अपने कारोबार को बुलंदी तक पहुंचाना चाहते हैं और अपने वेंचर को एक नया मुकाम देना चाहते हैं , तो इस सम्मेलन में अपनी उपस्थिती दर्ज़ करवाएँ और अपने व्यवसाय को ऊंचाई की राह पर ले जाएँ।