शर्त रखी- नौकरी करनी है, तो लत छोड़नी होगी

झाला के मुताबिक, ‘‘जब हमने कर्मचारियों को बुरी आदतें छोड़ने के लिए कहा, तब कई को यह अच्छा नहीं लगा। तब सख्ती से कहा- नौकरी बचानी है, तो व्यसन छोड़ना होगा। इन आदतों को छुड़ाने में हम आपकी मदद करेंगे। हमने फैक्टरी में एक बड़े स्क्रीन पर व्यसन मुक्ति के प्रवचन और वीडियो दिखाए। इसके सकारात्मक परिणाम मिले।