उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को गांधी मैदान के खचाखच भरे बापू सभागार में लोग दम साधे फेवरेट कलाकारों के इंतजार में बैठे थे। आखिरकार वो पल आया जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार था। रवि किशन ने स्टेज पर आते ही हाथ उठाकर ...हर-हर महादेव का नारा दिया। ठीक 7 मिनट बाद कंगना राणावत आईं। फिर दोनों ने मिलकर ऐसा समां बांधा कि पूरा हॉल झूम उठा।
दोनों ने निजी जिंदगी से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए। देश के कई हिस्सों में चल रहे प्रदर्शन के सवाल पर कंगना ने कहा कि हमें आजादी तो 1947 में मिल गई थी लेकिन स्वराज अब आया है। स्वराज बड़ी बात है। बहुत सारे लोग जो दंगे कर रहे हैं वह देशहित में नहीं है। दंगा करना, पंगा लेना नहीं है। पंगे लीजिए लेकिन हमेशा देश हित में।