सीखने के दौरान ब्रेक के बजाए एक्सीलेटर पर दबा पैर, कार दीवार तोड़कर बीच में फंसी

माणेक बाग चिमन भाई पटेल के बंगले के पास ग्राउंड में गुरुवार की शाम को एक युवक कार सीखने के दौरान अपना पांव ब्रेक के बजाए एक्सीलेटर पर दबा दिया, जिससे कार दीवार में घुसकर उसमें फंस गई। इस घटना से कोई घायल नहीं हुआ।