सीईओ सत्या नडेला इसी महीने भारत आएंगे, पिछले महीने सीएए के खिलाफ बोलने पर उनकी निंदा हुई थी

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला इस महीने भारत आएंगे। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हालांकि, नडेला के दौरे की तारीखें नहीं बताईं। लेकिन, न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नडेला 24 से 26 फरवरी तक भारत दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई जाएंगे। नडेला देश के प्रमुख उद्योगपतियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट की ओर से यह कोशिश की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नडेला की मीटिंग फिक्स हो जाए। उनका दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि पिछले महीने उन्होंने भारत की इमिग्रेशन पॉलिसी पर सवाल उठाए थे। दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर रहेंगे।