सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ 23 दिन में 1.25 लाख करोड़ रुपए बढ़ी; यह रिलायंस के सालभर के मुनाफे से भी तीन गुनी

अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयर में बढ़त का सिलसिला जारी है। मंगलवार को इसमें 20.5% तेजी आई। बीते दो दिन में शेयर 40% चढ़ चुका। इस साल के 23 कारोबारी दिनों में अब तक 114% तेजी आ चुकी है। शेयर में इस तेजी से कंपनी के सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ इस साल 17.6 अरब डॉलर (1.25 लाख करोड़ रुपए) बढ़ गई। यह रकम भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के सालभर के मुनाफे से भी तीन गुनी है। 2019 की चार तिमाहियों में रिलायंस का कुल मुनाफा 43,368 करोड़ रुपए रहा था। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मस्क की मौजूदा नेटवर्थ 45.2 अरब डॉलर (3.20 लाख करोड़ रुपए) है।