सीएए पर नडेला के बयान की भाजपा ने निंदा की थी

नडेला ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों पर कहा था कि भारत में जो रहा है वह दुखद है। कोई अप्रवासी बांग्लादेशी भारत में बड़ी कंपनी शुरू करे या इन्फोसिस जैसी कंपनी का सीईओ बने है तो मुझे खुशी होगी। नडेला के इस बयान की भाजपा ने निंदा की थी। बाद में माइक्रोसॉफ्ट ने नडेला की ओर से बयान जारी कर कहा था कि हर देश को अपनी सीमाओं की सुरक्षा का अधिकार है।