हॉस्पिटल में उनके कूल्हे की सर्जरी हुई और कुछ हफ्तों के बाद जब उन्होंने आंखें खोली तो वह यह देखकर हैरान रह गए। उन्हें चीजें पहले से ज्यादा-ज्यादा साफ दिखने लगीं। उन्होंने डॉक्टरों को यह बात बताई, लेकिन वे भी यह नहीं बता सके कि सर्जरी कूल्हे की हुई और आंख की रोशनी कैसे वापस आ गई। हालांकि, उनके एक डॉक्टर का कहना था कि ऐसा उन दवाओं के असर के कारण हो सकता है, जो कूल्हे की सर्जरी के वक्त ली होंगी। आज तक भी कोई डॉक्टर यह नहीं बता पाया कि किस वजह से गोराज की आंख की रोशनी वापस आई होगी
सर्जरी के वक्त ली गई दवाओं के असर के कारण वापस आई होगी रोशनी