मोतीपुर में की गई छापेमारी अब तक संदेह के घेरे में है। दुल्हिन बाजार के रहने वाले आरोपी मुकेश का पुलिस अब तक सत्यापन नहीं करा सकी है, जबकि आरोपी का आधार कार्ड थाने को दिया जा चुका है। इधर, मकान मालिक बलदेव प्रसाद का कहना है, छापेमारी से 10 दिन पहले ही मुकेश ने मकान किराए पर लिया था और 29 जून-2019 को वह कुछ कार्टन में सामान लेकर आया और कमरे में रखा था। 3 जुलाई को पुलिस ने छापेमारी की और दवा बरामद की। उनके पास मुकेश के आधार कार्ड की कॉपी थी, जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है।
संदेह के घेरे में नौबतपुर में हुई छापेमारी