सैन्य बाजार में रॉफेल बनाने वाली कंपनी डासॉल्ट भी लगाएगी प्रदर्शनी

राफेल को प्रदर्शित करने वाली कंपनी डासॉल्ट, लॉकहीड मार्टिन, आयुध निर्माणी बोर्ड और अमेरिका की कंपनी बीईई सहित भारत और विदेशों से आने वाली कंपनियों व संस्थानों के स्टॉल लगभग तैयार हो गए हैं। इन कंपनियों के इंजीनियर अपने स्टालों पर हथियारों के डिस्प्ले के साथ उनके प्रस्तुतिकरण की रूपरेखा बना रहे हैं।