सड़क किनारे भीख मांगने वाले को वृद्धाश्रम पहुंचाया

आशियाना माेड़ के पास वृद्ध माे. जुनैद काे भीख मांगते देख प्रमंडलीय आयुक्त ने पाटलिपुत्र अंचल के कार्यपालक अभियंता काे उसे गाड़ी में बैठाकर वृद्धाश्रम में पहुंचाने का निर्देश दिया। वृद्धाश्रम में रहने, भाेजन, चिकित्सा व्यवस्था और वृद्धापेंशन देने का निर्देश दिया।