पिता कहते हैं, 'अप्रैल 2019 में बेटी की शादी हुई थी, तब यशस्वी ने काफी मदद की। ज्वैलरी का खर्च उठाया। मेरे लिए जींस, कोट और मां के लिए साड़ी और भाई के लिए कपड़े लाया था।' वह बताते हैं कि कुछ दिन पहले मुंबई में सचिन तेंदुलकर ने यशस्वी को घर बुलाकर 40 मिनट तक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यशस्वी को बैट गिफ्ट किया और टिप्स भी दी।
सचिन तेंदुलकर ने घर बुलाकार बैट गिफ्ट किया