एयरपोर्ट ऑथॉरिटी के कार्गो लॉजिस्टिक चेयरमैन ने बताया कि सूरत एयरपोर्ट से सालाना 50 हजार टन कार्गो की आवाजाही का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह सूरत एयरपोर्ट से अब हर महीने लगभग चार हजार टन कार्गो आ-जा सकेंगे, जबकि रोजाना 200 टन के आस-पास कार्गो की आवाजाही होगी। अभी हर महीने केवल 300 से 500 टन ही कार्गो की ढुलाई होती थी।
सांसद सीआर पाटिल-दर्शना जरदोष ने किया उद्घाटन