अब तक वुहान में कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह चमगादड़ और सांप को माना जा रहा था लेकिन चीनी वैज्ञानिकों ने रिसर्च में एक नया खुलासा किया है। चीन की साउथ चाइना एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं कोरोनावायरस के लिए पैंगोलिन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका दावा है कि इंसानों में संक्रमण फैलने की वजह पैंगोलिन है। यह चमगादड़ और इंसान के बीच की वो कड़ी है जिससे संक्रमण के मामले बढ़े। लेकिन दुनियाभर के विशेषज्ञों ने इस रिसर्च पर सवाल उठाए हैं, उनका कहना है, रिसर्च के नतीजे पर्याप्त नहीं हैं।
सांप और चमगादड़ नहीं पैंगोलिन है कोरोनावायरस के लिए जिम्मेदार, चीनी वैज्ञानिकों का नया दावा