फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की जानकारी जब पत्नी के भाइयों को हुई, तो चारों भाई और सुलह कराने वाले मिलकर अपने जीजा के घर आ गए। उसे पुकारने पर जैसे ही जीजा उनके सामने आए, तो सभी ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। कुछ ने ईंट से और कुछ ने फावड़े से उस पर हमला भी किया। इस दौरान जब उसकी मां बाहर आई और उन्होंने चिल्लाया कि पुलिस आ रही है, तो सभी भाग खड़े हुए
सालों ने आकर खूब पीटा