रिसर्च पर उठे सवाल

चीनी वैज्ञानिकों की इस रिसर्च पर दुनिया के नामी विशेषज्ञों ने सवाल उठाए हैं। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के वेटिनरी मेडिसिन साइंस के प्रोफेसर जेम्स वुड के मुताबिक, जीनोम सिक्वेंस के आधार पर वायरस की पुष्टि करना पर्याप्त नहीं है। 99 फीसदी जीनोम सिक्वेंसिंग की वजह अति संक्रमित माहौल भी हो सकता है। इस पर और अधिक रिसर्च की जरूरत है।


नॉटिंग्घम यूनिवर्सिटी के मॉलिक्युलर वायरोलॉजी के प्रोफेसर जोनाथन बेल कहते हैं, हमे और आनुवांशिक आंकड़ों की मदद से ये समझना होगा कि कैसे वायरस पैंगोलिन और इंसानों के बीच की कड़ी है, है भी या नहीं।