राजनीति में आने के सवाल पर कंगना ने कहा कि ऑफर तो बहुत आते हैं। दादाजी 15 साल एमएलए रहे। हालांकि, मैं सोचती हूं कि इतने सालों में फिल्म इंडस्ट्री में जो सीखा है उसी में आगे बढूं। राजनीति में आजादी छिन जाएगी। राजनीति का इरादा नहीं था। लेकिन पटना आने के दौरान रवि किशन जी ने बताया कि राजनीति में बहुत मजा आ रहा है। समझाया कि जनसेवा में जो आनंद होता है, वह अलग है। एक्टर्स की लाइफ में ग्लैमर होता है, पैसा, प्राेपर्टी होता है। ऐसा नहीं है कि कलाकार संवेदनशील नहीं होते हैं। पर भागदौड़ बहुत है... रवि सर ने समझाया कि सब छोड़ने का, संत और योगी की तरह जिंदगी जीने का जो मजा है, उसमें फिर तुम ग्लैमर मिस नहीं करोगी। मैं चाहती हूं कि जो मजा रवि जी को मिल रहा है, मैं भी उठाऊं।
रवि से मिलकर सोच रही हूं, राजनीति का मजा लेना चाहिए