रक्षा मंत्रालय में तीनों सेनाओं के अफसर संयुक्त सचिव पद पर तैनात होंगे, सीडीएस ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा

रक्षा मंत्रालय में पहली बार संयुक्त सचिव पद पर सैन्य अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। ये सभी थल, जल और वायु सेना के मेजर जनरल रैंक के अधिकारी होंगे। इन्हें रक्षा मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स (डीएमए) में नियुक्त किया जाएगा। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। यह तीनों अफसर अपने सैन्य बलों से संबंधित प्रशासनिक कार्य करने की जिम्मेदारी संभालेंगे।


इस बीच सीडीएस जनरल बिपिन रावत की अगुवाई में डीएमए के अधिकारी संसद के सामने अपने कार्यों का ब्योरा पेश करेंगें। 17 फरवरी से शुरू होने वाली संसद की स्थाई समिति की बैठक में विभाग इसका प्रेजेंटेशन देने की तैयारियों में जुटा है।