हेड कांस्टेबल रामशी रबारी ने बताया- 'लोगों का जमावड़ा था, लेकिन कोई भी बचाने के लिए आगे नहीं आया। ट्रेनिंग में मुझे जो सिखाया गया आज काम आया है। यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा काम है। पुलिस आयुक्त राजेंद्र ब्रह्मभट्ट ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। पत्र में लिखा है- निडर और साहसिक काम करने के लिए गर्व से रामशी रबारी को सम्मानित किया जा रहा है। आप भविष्य में इसी तरह का उम्दा काम करेंगे ऐसी अपेक्षा है।
रामशी भाई ने कहा- ट्रेनिंग काम आई