पिछले साल जून में चलाया था अभियान

राजकोट की की पर्व मेटल ग्रुप ऑफ कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बुरी आदतों से मुक्त करने के लिए पिछले साल जून में एक अभियान चलाया था। इसमें कंपनी के 150 कारीगरों और अन्य स्टाफ को लत से निजात दिलाने के लिए कई कार्यक्रम किए। इनसे कर्मचारियों को तंबाकू, गुटखा, बीड़ी-सिगरेट जैसी लतें छुड़ाने में मदद मिली। कंपनी ने हिदायत भी दी कि इसके बाद भी अगर कर्मचारी अपनी लत नहीं छोड़ पाते तो उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।