फिरोजाबाद में खड़े ट्रक से टकराई स्लीपर बस, 16 की मौत और 29 घायल; ड्राइवर के नशे में होने की आशंका

उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार रात डबल डेकर बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 यात्री घायल हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर है। बस दिल्ली से बिहार के मोतिहारी जा रही थी। इसमें बस चालक और कंडक्टर समेत करीब 50 यात्री सवार थे।  हादसा फिरोजाबाद और इटावा जिले की सीमा पर भदान गांव के पास हुआ।