मुंजमहुडा के एक दम्पति के बीच विवाद हो गया। इससे नाराज होकर पत्नी मायके चली गई। इधर पति ने आवेश में आकर फेसबुक पर पत्नी और सास के खिलाफ कुछ टिप्पणी कर दी। फिर उसे पोस्ट भी कर दिया। बस फिर क्या था, पत्नी के भाइयों ने अपने जीजाजी की घर में घुसकर खूब पिटाई की।
फेसबुक पर पत्नी-सास को किया बदनाम, पत्नी के भाइयों ने की जीजा की पिटाई