मुंबई और दिल्ली की तर्ज पर यूपी में 5 स्टार होटलों के बार अब सुबह चार बजे तक खुल सकेंगे। बड़े शहरों के सामान्य होटलों के बार भी रात दो बजे तक खुल सकेंगे। इसके लिए होटल प्रबंधन को दो घंटे के हिसाब से अतिरिक्त सालाना शुल्क देना होगा। बिना अतिरिक्त शुल्क के होटलों के बार रात 12 बजे के बाद शराब नहीं परोस सकेंगे। बार के समय में यह परिवर्तन यूपी सरकार की नई आबकारी नीति की मंजूरी के बाद किया गया है।प्रमुख सचिव संजय भूसरेडडी ने बताया कि खासतौर पर विदेशी मेहमानों की सुविधा के लिए यह फैसला किया गया है। फाइव स्टार होटलों के बार सुबह चार बजे तक खुले रहेंगे, पूर्व के नियमों के तहत मध्यरात्रि के बाद बार खोलने की अनुमति नहीं थी।
फाइव स्टार होटलों में सुबह 4 बजे तक परोसी जा सकेगी शराब; रात में 2 बजे तक खुलेंगे बार