पीएम मोदी के सूर्य नमस्कार पर अखिलेश यादव का तंज- अच्छा होता एक बेरोजगार के पिता के लिए भी कोई आसन बता देते?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के सूर्य नमस्कार वाले बयान पर तंज कसा है। अखिलेश ने कहा है कि एक बेरोजगार युवा के पिता के लिए भी प्रधानमंत्री कोई आसन बता देते तो अच्छा होता। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी। अखिलेश ने बाराबंकी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बातें कही।अखिलेश ने आगे कहा कि दिल्लीवासियों ने भाजपा की नफरत भरी राजनीति को नकार दिया है। कई राज्यों में मुंह की खा चुकी भाजपा दिल्ली चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाएगी और अरविंद केजरीवाल फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।