शराब पीकर घर में उत्पात और पत्नी से मारपीट की आदत से टूटा जोड़ा पत्नी की शर्त से 3 साल बाद एक हो गया। दरअसल, पति अपनी पत्नी को साथ रहने के लिए मनाने पहुंचा था। उसने पत्नी से कहा- मैंने शराब छोड़ दी है। खुद को सुधार लूंगा। अब मेरे साथ रहो। इस पर पत्नी ने पति के सामने शर्त रखी- एक महीने साथ रह कर देखूंगी कि कितना सुधरे हो। जैसा कह रहे हो वैसा ही पाया तो हमेशा साथ रहूंगी। 7 साल पहले परिणय सूत्र में बंधा ये जोड़ा बीते 3 साल से दांपत्य जीवन में मनमुटाव से जूझ रहा था।
पति के साथ रहने के लिए पत्नी ने रखी शर्त