ऑफिस-मकान और प्रोजेक्ट स्थल पर चल रही जांच

शुक्रवार की कार्रवाई में 160 करोड़ के दस्तावेज और 50 लाख नकद जब्त किए गए। ग्रुप से जुड़े 15 से अधिक ब्रोकर से भी पूछताछ की गई। कुबेरजी वर्ल्ड, कुबेरजी टेक्सटाइल पार्क, वेलेंटाइन, कुबेरजी विक्ट्री और कुबेरजी डेक पर कार्रवाई हुई। रीजेंट मार्केट, सहारा दरवाजा, वेस्ट फील्ड, सारोली सहित कई ऑफिस, मकान और प्रोजेक्ट स्थल पर जांच हुई।