नौकरी के दौरान हुआ प्यार

युवती ने वाडज में जो रिपोर्ट दर्ज कराई है, उसके अनुसार वह गिरीश उर्फ सोनू तुलसीगिरी गोस्वामी की कपड़े की दुकान में नौकरी करती थी। इस दौरान दोनों में प्यार हो गया। किसी कारणवश नौकरी छोड़नी पड़ी। इससे दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गई। हमारे प्यार के बारे में जब गिरीश की पत्नी जानू को पता चला। तो गुरुवार को जानू मेरे  घर पहुंची। जानू के साथ एक महिला रिंका गोस्वामी भी थीं। दोनों ने मेरा अपहरण कर लिया। मुझे सोराबजी कंपाउंड में रहने वाली ठाकुरी बेन गोस्वामी के घर ले गई। जहां दरवाजा बंद कर मुझे निर्वस्त्र कर दिया। फिर खूब पिटाई की। मैंने जब शोर मचाया, तो जानू गोस्वामी ने अपने मोबाइल से मेरी तस्वीर ले ली। फिर फोन कर गिरीश को बुलाया।