मोदी सरकार के ताजा बजट में आयकर के वैकल्पिक स्लैब की घोषणा हुई है। साथ ही पहली बार एलआईसी के आईपीओ और आयकर चार्टर बनाने की अहम बात भी बजट में है। बजट घोषणाओं, निवेश, विनिवेश, बचत और अर्थव्यवस्था पर वित्त मंत्रालय के प्रमुख आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल से दैनिक भास्कर के डिप्टी एडीटर धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया ने विशेष बातचीत की
नए टैक्स सिस्टम में भी कुछ और छूट लानी पड़ सकती हैं, कुछ साल में हम आयकर के एक सरल सिस्टम पर आ जाएंगे