मुझसे झूठ बोलवाया

युवती ने बताया कि जानू ने मुझसे जबर्दस्ती कर यह बोलवा लिया कि उसने गिरीश के पास से 50 लाख के कपड़े खरीदे हैं। इसके बाद मुझ पर एसिड फेंकने की भी धमकी दी। इतने में गिरीश घर पहुंचे, तो वहां से निकलकर मैं अपने घर पहुंची।