गोराज ने बताया कि हॉस्पिटल बेड पर जब मुझे बाईं आंख से भी साफ-साफ दिखाई देने लगा तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुझे सड़क पर लोग साफ दिख रहे थे। मैं गाड़ियों के नंबर पढ़ पा रहा था और फोन पर मैसेज भी साफ दिखाई दे रहे थे। मेरी जिंदगी बदल गई थी। यह वाकई चमत्कार था। मुझे डॉक्टरों ने कहा है कि वे मेरी आंख की रोशनी वापस आने को लेकर स्टडी करना चाहेंगे, जिसके लिए कई परीक्षण करने होंगे मगर मैंने इससे इनकार कर दिया है। अब मेरी नॉर्मल लाइफ वापस आ गई है, इसलिए मैं और कोई चिकित्सीय जांच नहीं चाहता
मेरी जिदंगी बदल गई