इससे पहले, मंगलवार को सीआईएसएफ ने इटली जा रहे यात्री अमरीक सिंह से चार जिंदा कारतूसें बरामद की थीं। एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर तैनात सीआईएसएफ जवान ने उसकी बैग की स्कैनिंग में बुलेट जैसी चीज देखी। सभी बुलेट प्वांइट 32 एमएम की थीं। वह बुलेट ले जाने के लिए सही दस्तावेज भी नहीं दिखा पाया। इसके बाद सीआईएसएफ ने उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया था। भारतीय एविएशन नियमों के मुताबिक, एयरपोर्ट टर्मिनल इलाके या विमान में हथियार या बुलेट ले जाने पर बैन है।
मंगलवार को यात्री से जब्त हुई थी बुलेट