मंदी का सकारात्मक इस्तेमाल

झाला ने बताया कि हमें इस काम में कामयाबी मिली, इसके पीछे मंदी भी एक कारण है। आमतौर पर तेजी के समय कारीगरों को अपनी नौकरी जाने का भय नहीं रहता, एक के जाते ही दूसरी मिल जाती है। इस समय मंदी चल रही है। ऐसे में एक नौकरी छूट जाने पर दूसरी मिलना मुश्किल है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने योजना बनाई कि नौकरी या व्यसन में से आपको किसी एक को चुनना ही होगा। इसमें हम सफल रहे, क्योंकि अधिकांश कर्मचारियों ने लत छोड़कर नौकरी पर बने रहना पसंद किया।