मालिक-कर्मचारी मिलकर करते हैं योग

झाला के अनुसार, ‘‘अगर लत एक बार छूट जाए, तो उसके फिर से लग जाने की आशंका होती हैं। ऐसा न हो, इसलिए कंपनी ने योग का सहारा लिया। काम शुरू करने के पहले सभी कर्मचारियों के योग करने का नियम बनाया। इसमें मालिक भी शामिल होंगे। अब सब मिलकर साथ-साथ योग करते हैं। पिछले 5 महीने से ऐसा कर रहे हैं। इस दौरान किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होता।