केंद्र की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई; दोषी पवन के लिए वकील अंजना प्रकाश को एमिकस क्यूरे बनाया

निर्भया मामले के दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की मांग वाली केंद्र की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। कोर्ट ने दोषियों को शुक्रवार तक केंद्र की याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा। साथ ही सीनियर वकील अंजना प्रकाश को दोषी पवन गुप्ता का प्रतिनिधित्व करने के लिए एमिकस क्यूरे (न्याय मित्र) के रूप में नियुक्त किया है।


वहीं, निर्भया के गुनहगार विनय शर्मा की याचिका पर गुरुवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में भी सुनवाई होने वाली है। उसने दया याचिका खारिज करने के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के फैसले को चुनौती दी है। वकील एपी सिंह के जरिए दायर अर्जी में विनय ने कहा कि वह मानसिक रूप से बीमार है और कानूनन मानसिक रोगी को फांसी नहीं दी जा सकती। राष्ट्रपति ने 1 फरवरी को विनय की दया याचिका खारिज कर दी थी।


याचिका में विनय ने कहा कि तिहाड़ में लगातार टार्चर किए जाने से उसे 'इमेंस साइकोलॉजिकल ट्रॉमा' नाम की मानसिक बीमारी हो गई है। उसने जेल में इलाज के दस्तावेज देते हुए फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की।