कौन है पैंगोलिन

पैंगोलिन एक स्तनधारी जीव है। इसके शरीर पर छोटी-छोटी स्केल मौजूद होती हैं जिससे यह अपनी रक्षा करता है। इसे एंटइीटर भी कहते हैं क्योंकि यह चीटिंयों को खाता है। 


विलुप्ति की कगार पर खड़े पैंगोलिन को दुनियाभर में संरक्षित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साल दर साल इसकी संख्या में कमी आने वाली वजह इसकी तस्करी है। 


पैंगोलिन का प्रयोग चीन की चिकित्सा पद्धति में किया जाता है। इसकी मदद से स्किन और गठिया से जुड़ी दवाएं तैयार की जाती हैं। 


तेजी से गिरती पैंगोलिन की संख्या को रोकने के लिए चीन में इसकी तस्करी करने वालों पर कम से कम 10 साल की सजा का प्रावधान है।