कश्मीर हमेशा पाकिस्तान की विदेश नीति का आधार बना रहेगा: विदेश मंत्री कुरैशी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि कश्मीर मुद्दा हमेशा ही पाकिस्तान की विदेश नीति का आधार बना रहेगा। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के नेताओं से शनिवार को मुलाकात के बाद कुरैशी ने कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शांति और स्थायित्व के लिए कश्मीर मुद्दा का स्थायी सामाधान जरूरी है। उन्होंने कश्मीर में जारी प्रतिबंध खत्म करने का आह्वान किया। इससे पहले, प्रधानमंत्री इमरान खान ने 5 फरवरी को पीओके की विधानसभा को संबोधित किया था।