कर्मचारियों के बच्चों को दिया जाएगा दूध

राजभवन में उपयोग में आने वाला दूध निकाल लेने के बाद बचा दूध कर्मचारियों के बच्चों में बांट दिया जाएगा। कुछ दिनों पहले ही राज्यपाल ने इन गाय को गिर से मंगाया है और वे निरंतर गिर की गाय और देशी गाय की सुधारना के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे है। इन गायों को हर दिन संपूर्ण ऑर्गेनिक पद्धति से उगाए गए घास खिलाया जाता है।