अमेरिका के साउथ यॉर्कशायर के रहने वाले चार साल के जैक लेसी की 10 फरवरी सोमवार को मौत हो गई। वो एक रेयर ब्रेन कैंसर से पीड़ित था। पिछले साल फरवरी में जैक को यह बीमारी डिडेक्ट हुई थी। डॉक्टर्स ने कह दिया, इलाज संभव नहीं, कुछ ही महीने बचे हैं। माता-पिता मायूस तो हुए पर उन्होंने ठान लिया, बेटे के अंतिम दिनों को लार्जर दिन होल लाइफ बना देंगे।
यह एक साल जैक ने अन्य बीमारों की तरह नहीं बिताया, उसके अंतिम दिन बाकियों से अलग थे। जैक ने अपने अंतिम 11 महीनों में वो सब ख्वाहिशें पूरी कर ली थीं, जो अधिकांश वयस्क भी पूरी नहीं कर पाते। अपने बच्चे के अंतिम दिनों को बेस्ट बनाने के लिए जैक के पिता सेकेंडरी स्कूल के टीचर वेस्ली लेसे (29) और मां रेबेका ओल्डथम (30) ने उसकी बकेट लिस्ट (टू-डू-लिस्ट) को पूरा करने का फैसला किया।