रीटा राठोड अपनी भांजी जयश्री मुन्ना राठोड के साथ तापी नदी के किनारे कबाड़ बीनने के लिए गई थी। पानी की खाली बोतल सहित अन्य कबाड़ बीनते समय नदी के पास जमी काई पर से जयश्री का पैर फिसल गया था और वह नदी में गिर गई। उसे बचाने के लिए रीटा आगे बढ़ी, लेकिन वह भी फिसलकर डूबने लगी। रामशी रबारी ने दोनों को बचाने के लिए नदी में कूद गए।
कचरा बीनते समय दोनों का पैर फिसला था